Monday 2 April 2018

Current Affairs 2018


Q.1 अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन है
Ans ; अमर्त्य सेन

Q.2 '' अनटचेबल '' पुस्तक किसने लिखी है
Ans ; मुलकराज ने

Q.3 सिलाई की मशीन का आविष्कार किसने किया है
Ans ; आइजैक सिंगर ने

Q.4 कोनसा विटामिन प्रतिरक्षा प्रदान करता है
Ans ; विटामिन-C

Q.5 2017 के भौतिक विज्ञानं में नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है
Ans ; 1. रैनेर वेइस
          2. बैरी c. बारिश
          3. किप स थोर्ने

Q.6 जापान का मेनचेस्टर कहलाता है
Ans;  ओसाका

Q.7 तेल या साबुन  रंग दिन के उजाले में किस कारण से होता है
 Ans ;व्यतिकरण

Q.8 लोदी वंश के संस्थापक कौन था
Ans ; बहलोल लोदी

Q.9 बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है
Ans;  देवास में

Q.10 India Security Press कहाँ है
Ans;  नासिक में

Q.11 मेराथन दौड़ की दुरी कितनी होती है
Ans;  26 मील,385 गज

Q.12 ''बोफा'' किस देश में वर्ष 2012 में आये तूफान का नाम है
Ans;  फिलीपींस

Q.13 '' बारबाडोस '' की राजधानी है
Ans;  ब्रिज टाउन

Q.14 विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है
Ans;  केस्पियन सागर

Q.15 विश्व की सबसे बड़ी सहायक नदी है
Ans;  मेडिरा [अमेजन की ]

No comments:

Post a Comment