Q.1 मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कोनसी है।
Ans; अग्नाशय
Q.2 एक सामान्य मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कुल संख्या क्या है।
Ans; 30 खरब
Q.3 बबूल का वैज्ञानिक नाम क्या है।
Ans; अकेशिया अरेबिका
Q.4 वर्षा मापने के यंत्र को कहा जाता है।
Ans; हायेटोमीटर
Q.5 छिपकली का वैज्ञानिक नाम क्या है।
Ans; सौरिया लेसरटाईडी
Q.6 पौधे प्रकाश संश्लेषण कहा से करते है।
Ans; अमीनो एसिड से
Q.7 विश्व मौसम विज्ञानं की स्थापना कब हुई।
Ans; 1950
Q.8 शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है।
Ans; पेंथरा लियो
Q.9 सीसमोमीटर का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था।
Ans; लुइगी पलमिरी
Q.10 किस वायरस के कारण चेचक होती है ?
Ans; हपिन्स जोस्टर वायरस
Q.11 पतियों पर अंतरासिरीय ऊतकक्षयी चकते किसके कारण प्रकट होते है।
Ans; HF क्षति के कारण
Q.12 वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंग को धरती पर परावर्तित करती है।
Ans; आयनोंस्फेयर /ionosphere
Q.13 वाशिंग सोडा है -
Ans; सोडियम बाइकार्बोनेट
Q.14 तारे का रंग किसका सूचक है ?
Ans; उसके ताप का / The Heat
Q.15 माचिस की तीली पर किसका मसाला होता है ?
Ans; फॉस्फोरस का
Q.16 '' वाइल्ड कैट '' क्या है ?
Ans; एक प्रकार का सॉफ्टवेयर
Q.17 पृथ्वी की कोनसी परत सूर्य क अल्ट्रा वॉयलट किरणों से बचाती है ?
Ans; ओजोन परत
Q.18 मौसम विज्ञानं सम्बन्धी प्रेसण के लिए कोनसी गैस को गुब्बारों में भरने के उपयोग में लाया जाता है।
Ans ; हीलियम
Q.19 एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो किसके उत्पादन से सम्बंधित है।
Ans; शहद से
Q.20 वैज्ञानिक समाजवाद का श्रेय जाता है।
Ans; कार्ल मार्क्स को
No comments:
Post a Comment