Q.1 सिंधु घाटी की सभ्यता किस युग की मानी जाती है।
Ans; कांस्य युगीन
Q.2 सिंधु सभ्यता में पक्षियों में किसकी पुजा होती थी।
Ans; कबूतर
Q.3 रेडियो कार्बन डेटिंग [ सी-14 ] के आधार पर सैंधव सभ्यता की तिथि कब से कब तक निर्धारित की गई ?
Ans; 2500 ई. पू. से 1750 ई. पू. तक
Q.4 सन 1922 ई. में किसने सिंध प्रान्त के लरकाना जिले में सिंधु नदी के दाहिने तट पर मोहनजोदड़ो नामक स्थल की खोज की ?
Ans; राखल दाश बनर्जी
Q.5 उतर हड़पा अवस्था के किस स्थल से ' अग्नि ' पूजा का साक्ष्य मिलता है ?
Ans; लोथल से
Q.6 लिंग पूजा की प्रथा कब से प्रारम्भ मानी जाती है ?
Ans; हड़पा काल से
Q.7 पशुपति अंकित मुहरे कहा से मिलती है।
Ans; मोहनजोदड़ो से
Q.8 मुडीगाक का हड़पिय स्थल है ?
Ans; अफगानिस्तान में
Q.9 सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे।
Ans; मातृदेवी की
Q.10 सिंधु घाटी सभ्यता का इलाका स्थित है ?
Ans; पाकिस्तान में
You can also visit my channel for more information about Gk - https://www.youtube.com/channel/UCrFPpnfaH9ymveqKWSsboDw
No comments:
Post a Comment