Q.1 लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कोन थे।
Ans; जी. वी. मावलकर
Q.2 ' फ्लू ' किसके कारण होता है।
Ans; वायरस
Q.3 दाभोल विधुत परियोजना किस राज्य में है।
Ans; महाराष्ट्र
Q.4 संसद पर आतंकी हमला किस वर्ष हुआ ?
Ans; 2001
Q.5 नागालैंड की राजकीय भाषा कौनसी है।
Ans; English
Q.6 नागासाकी पर दूसरी बार एटम बम कब गिराया गया।
Ans; 9 अगस्त 1945
Q.7 भारत की उच्च न्यायालय की पहली मुख्य न्यायाधीश कोन थी।
Ans; लीला सेठी
Q.8 इराक से होकर कौनसी नदी बहती है।
Ans; टिगरिस नदी
Q.9 तेल और प्राक्रतिक गैस का मुख्यालय कहा है।
Ans; देहरादून
Q.10 लेड भंडारित बेट्री में कौनसा अम्ल प्रयुक्त होता है।
Ans; सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.11 किसे '' भारत का बिस्मार्क '' कहाँ जाता है।
Ans; सरदार वल्लभ भाई पटेल को
Q.12 सविधान सभा के गठन के लिए चुनाव कब हुआ ?
Ans; नवम्बर 1946 में
Q.13 भारत में किस राज्य महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी ?
Ans; महाराष्ट्र
Q.14 सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कोनसी है ?
Ans; गोविन्द सागर
Q.15 भारत का प्रथम गर्वनर जनरल कोन था ?
Ans; विलियम बैंटिक
wonderful blog it help me a lot in exam thankyu for this blog nice good and keep it up
ReplyDeletethank you
Delete